Tuesday, October 27, 2009

जैसे कुछ लोग होते हैं जो ज़िन्दगी बदल देते हैं वैसे ही कुछ पल होते हैं जो ज़िन्दगी की दिशा मोड़ देते हैं उधर जिधर आप जाना चाहते हैं ,सलाम उन लम्हों को ...................................................... 

Friday, October 23, 2009


ज़िन्दगी प्यार का गीत है ,यह बात सच है ,क्योंकि जहाँ विश्वास हर चीज़ को  संभव  बनाता  है वहीँ प्यार हर चीज़ को आसान बनाता है . 

Thursday, October 15, 2009


आप को भी दीपावली मुबारक हो ,आज के दिन कुछ  घरों में रौशनी  होती है ,कुछ लोग हजारों में पटाके   चलाते हैं ,और कुछ घर ऐसे भी होते हैं जो चिराग जलाने को तेल भी नहीं खरीद पाते ,कुछ बच्चे मॉल में हजारों खर्च कर देते हैं और कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो दीपावली की मिठाई के नाम पर चीनी खा के ही संतोष कर लेते हैं ------------------------- आइये कोशिश करें आज रौशनी के त्यौहार में उन घरों को रोशन करें जहाँ साल भर दिया नहीं जलता ................................................................................................................................

Wednesday, October 14, 2009

DEEPAWALI MANGAL MAY HO

सज गए है दीपों की लड़ियों के हार, कह रहा है मन फिर यह पुकार पुकार , इन्ही दीपों की भांति अपने हृदय को जगमगाओ , ताकि दूर हूँ समाज में फैला अन्धकार. प्रीति सिफ्प्सा

Friday, October 9, 2009

वो एक दिन था जब मुझे पता चला की पॉप सिंगर अल्ताफ राजा लखनऊ में हैं ,बस फिर क्या था अपना रिकॉर्डर उठा के मैं चल दिया अल्ताफ जी को रिकॉर्ड करने ,और अल्ताफ जी तक पहुँचने में मुझे ज़रा भी दिक्कत नहीं हुई ,तुम तो ठहरे परदेसी के उस इन्सान में परदेसियों जैसी कोई बात नहीं है ,अल्ताफ भाई एक अच्छे और सच्चे कलाकार तो हैं ही साथ ही सरल तबियत के इंसान भी हैं .............................. 




ये भी पल थे जब मैंने मशहूर फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे से मुलाक़ात की थी ...........पल जो भूले नहीं जा सकते ..............







Sunday, October 4, 2009